- युद्ध के बीच इजराइल में टीकमगढ़ जिले की एक बेटी फंसी हुई है
- पिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उसकी सकुशल वापसी की अपील की है
- 30 अक्टूबर को उसका भारत वापसी का वीजा था
Madhya pradesh tikamgarh tikamgarh daughter trapped in israel father appeals to pm for help: digi desk/BHN/टीकमगढ़/ हमास के खिलाफ छिड़े युद्ध के बीच इजराइल में टीकमगढ़ जिले की एक बेटी फंसी हुई है। पिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उसकी सकुशल वापसी की अपील की है।
शिवधाम कुंडेश्वर निवासी राजेंद्र सिरौठिया ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति कृषि से एमएससी करने नवंबर 2019 में इजराइल गई थी। इसी साल अक्टूबर में उसकी डिग्री कंप्लीट होनी है।
वापसी 30 अक्टूबर को थी
30 अक्टूबर को उसका भारत वापसी का वीजा था, लेकिन अचानक से इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई। ऐसे में स्वाति इजराइल में फंस कर रह गई है। उनका कहना है कि वहां पर स्थिति बहुत खराब है।
फोन पर बताया वहां का हाल
मंगलवार को उनकी स्वाति से अंतिम बार बात हुई थी, जिसमें उसने बताया कि जैसे ही बमबारी या अन्य कोई खतरा होता है, तो हास्टल द्वारा डेढ़ मिनिट पहले अलार्म बजा दिया जाता है। ऐसे में सभी बंकर में चले जाते है। अधिकांश समय बंकर में ही बिताना पड़ता है। स्वाति के अनुसार वहां पर भारत के कई छात्र फंसे हैं। स्वाति अक्टूबर 2022 में घर आई थी। अभी वहां पर उसकी थीसिस चल रही थी।